हेलो दोस्तों हम सभी सबसे ज्यादा इस्तेमाल अपने मोबाइल फ़ोन का करते हैं परन्तु mobile खरीदने से पहले हमें उसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जननी चाहिए जैसे की आप मोबाइल का इस्तमाल कितना और किस लिए करना चाहते हैं फिर आप उसी के हिसाब से ही अपने लिए सही मोबाइल का चुनाव कर सकते हैं।
आप मोबाइल में Storage Display और Sound तो ध्यान देने की जरुरत हैं परन्तु इससे भी ज्यादा मोबाइल में processor का योगदान होता हैं इसलिए आप अपने लिए कभी भी मोबाइल का चुनाव करते हैं तो आपको प्रोसेसर का सही चुनाव करना चाहिए इसलिए आज हम इस आर्टिकल में प्रोसेसर में बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
Processor क्या होता हैं ? | What is Processor?

हेलो दोस्तों हम सभी मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं उसमे कई तरह के hardware इस्तेमाल किये जाते हैं जैसे jack, speaker, Ram और Display और कई तरह के पार्ट्स से मिलकर ये स्मार्टफोन बनता हैं परन्तु mobile के सभी पार्ट्स में सबसे महत्वपूर्ण processor होता हैं Processor क्या होता हैं ?
Processor एक तरह की चिप होती हैं ये कई तरह के छोटे छोटे electric circut से बना होता हैं इसका आकार चकोर होता हैं प्रोसेसर हमारी द्वारा की गई सभी गतियों को सुचारु रूप से चलाने में सहायता करता हैं।
प्रोसेसर का इस्तेमाल computer और mobile दोनों में होता हैं परन्तु ऐसे कई तरह के दूसरे भी device हैं जिसमे processor का इस्तेमाल होता हैं परन्तु आज हम mobile processor बारे में जानने की कौशीश करेंगे।
Mobile Processor में Core क्या होता हैं ?
Processor अलग अलग company के होते हैं परन्तु सभी प्रोसेसर में core होते हैं अब ये core क्या होते हैं। मोबाइल processor में Core मोबाइल में कर्मचारी की तरह होते हैं जो हमारे सभी mobile में होने वाले काम को करते हैं आप जितना ज्यादा काम अपने मोबाइल में करेंगे उसके लिए उतने ज्यादा core की आवश्कता होती हैं। इसलिए processor में core का बहुत ज्यादा महत्व हैं तो चलिए जानते हैं कितने तरह के कोर होते हैं।
अभी तक पांच तरह के Core देखे गए हैं।
- Dual Core Processor
- Quad Core Processor
- Hexa Core Processor
- Octa Core Processor
- Hexa Core Processor
- Snapdragon Processor
- MediaTek Processor
- Exynos Processor
In Short About SnapDragon Processor
- Snarpdragon को बनाने वाली कंपनी का नाम QualComm हैं जो America में स्थित हैं।
- Snapdragon Processor का निर्माण लगभग 13 वर्ष पहले 2007 में हुआ था।
- Snapdragon Processor के मालिक का नाम QualComm हैं।
Snapdragon Processor काफी लम्बे समय से मोबाइल में इस्तेमाल किया जाता हैं इसमें Processor गर्म जैसी समस्या न के बराबर होती हैं इसका इस्तेमाल आप काफी लम्बे समय तक भी कर सकते हैं।
इस तरह के Processor वाले मोबाइल काफी महंगे देखे जाते हैं यदि हम MediaTek Processor से compare करे तो मतलब इस processor का मोबाइल के लिए थोड़ा अच्छा मोबाइल बजट होना चाहिए।
ये Processor MultiTask और Gaming के लिए भी काफी अच्छा हैं यदि आप ऐसा मोबाइल देख रहे हैं जिसमें आप जिसमे आप हैवी गेमिंग और कई तरह के काम कर सके तो ये प्रोसेसर आपको के काफी अच्छा हो सकता हैं।
In Short About MediaTek Processor
- MediaTek Processor Taiwan के Hsinchu, शहर में स्थित हैं। जो चीन की कंपनी हैं।
- MediaTek Processor की शुरुआत आज से लगभग 23 साल पहले 28 May 1997 में हुई थी।
- MediaTek के Chairmain का नाम Ming-Kai Tsai (Chairman),Ching-Jiang Hsieh (Vice Chairman),Rick Tsai (CEO)Joe Chen (President) हैं।
MediaTek Processor में थोड़ी बहुत processor गर्म होने की आशंका देखी गई हैं जिसकी वजह से इसमें बैटरी की भी लाइफ कम हो जाती हैं।
ये processor गेमिंग के लिए काफी अच्छा है परन्तु जब आप इसमें लम्बे समय तक गेमिंग करते हैं तब इसमें गेमिंग की वजह से processor गर्म हो जाता हैं और processor की performance में भी कमी देखी जा सकती हैं।
परन्तु, जब आप इसे नार्मल तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो इसमें कोई समस्या नहीं होती हैं यदि आप बजट कम हैं तो ये processor आपके लिए काफी अच्छा हो सकता हैं।
In Short About Exynos Processor
- Samsung ने अपने पहले processor की शुरुआत लगभग 2010 में Samsung Galaxy S स्मार्टफोन में की थी।
- Exynos Processor Samsung और AMD कंपनी दोनों के पार्टनर शिप से बना प्रोसेसर हैं।
- Samsung का ये खुद का processor हैं परन्तु इसका इस्तेमाल USA में टेक्निकल प्रॉब्लम के कारन सैमसंग अपने Exynos प्रोसेसर का इस्तेमाल नहीं करता हैं।
Post a Comment
Post a Comment