आज लोगो मे रोजगर ढूढ्ने मे काफी समय लग जाता हैं पर लोगो को रोजगार मिल नहीं पता हैं तब आज कल की Internet के समय मे Online job search करना आसान हो गया हैं पर इसी मे Job search करने मे लोगो के बीच मे competition बढ़ता जा रहा हैं और रोजगार कम होते जा रहे हैं इसलिए लोगो को रोजगार लेने के साथ साथ रोजगार देने की भी सोचनी चाहिए ताकि बेरोजगारी की संख्या मे कमी आए और रोजगार देने वाले की संख्या मे बढ़ोतरी हो इसलिए रोजगार देने वाले और लेने वाले किसी भी देश के लिए दोनों ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
आज के समय मे रोजगार देने वाले और रोजगार लेने वाले दोनों Internet पर मोजूद हैं आप Internet पर इन Website के जरिये आप दोनों की डिमांड को पूरा किया जाता हैं नीचे दी गई महत्वपूर्ण Job Websites हैं जहा आप naukri देने वाले को भी ढूड भी सकते हैं और naukri लेने वाले को भी दूध सकते हैं ।

Top Job Website in India
- Naukri.com - ये website india मे ही नहीं बल्कि इंडिया के बाहर के लिए भी रोजगार डूढ्ने का सबसे सरल तरीका हैं आज इस Website की मड्ड से आप National और International जॉब के लिए Apply कर सकते हैं सबसे बड़ी बाद ये India के एकमात्र Job Portal हैं जहा आप अपनी पसंद की एक Professional job को search कर सकते हैं ।
- National Career Service - ये website से ही पता चल जाता हैं की ये पूरी India मे Job search करने के लिए Indian Govt द्वारा बनाया गया Job Portal हैं ये एक सरकारी Agency हैं जो India के लोग जॉब search कर रहे हैं आप इस Website की मड्ड से आप India मे जॉब दूढ़ सकते हो । इस website पर लोगो को रोजगार Skills देने और ऐसे आयोजन करती हैं जिसके की लोगो मे रोजगार मिल सके ।
- Work India - ये Website आप Local level पर Job Search करने के लिए बहतरिन website हैं । यदि आप अपने आस पास के एरिया मे Job Search कर रहे तब आपके लिए ये Website बढ़िया हो सकती हैं इसमे ऐसी Job Post की जाती हैं Local level के लिए होती हैं इस website पर Job कुछ चुनिन्दा शहर मे ही मोजूद हैं ।
- Rojagar Bazar - ये website Delhi मे लोगो को रोजगार डूढ्ने के लिए दिल्ली सरकार ने इस वैबसाइट को बनाया हैं ताकि इस Portal की मड्ड से रोजगार देने वाले और रोजगार वाले दोनों का आपस मे Connection हो सके और दोनों की जरूरत पूरी हो पाये यदि feature की बात करे तो कुछ खास नहीं हैं ।
- Shine.Com - इस website का इस्तेमाल करके भी आप अपने लिए जॉब search कर सकते हैं ये बहुत पुरानी website हैं लोग इस पर भी अपना Resume upload for job कर सकते हैं अच्छा तब massage के जरिये आपको जॉब alert service से जॉब की डीटेल मिल जाती हैं ।
Job Portal पर Profile क्यो बनाए ?
यदि आप Job Search कर रहे हो तब आपको ऐसी website मे जरूर अपनी Job Profile बनानी चाहिए क्योकि हर किसी की Skills और Education अलग अलग होती हैं और उसी हिसाब से जॉब मिलना बहुत ज्यादा मुसकिल होता हैं यदि आप अपने लिए अपनी Skills के हिस्साब से job search करना चाहते हैं तब ये Website आपके लिए सबसे बड़िया तरीका हैं जॉब सर्च करने का ।
Post a Comment