अब हम अपने Blog के लिए A Google Analytics कैसे बनाए इस विस्तार मे बताने की कौशिश करेने आप इस Step को Follow करके आप अपने Blog को Google Analytics मे जोड़ सकते हैं तो नीचे दिये कुछ step हैं जिसे Follow करना हैं ।
Table of Content
- How to create a Google analytics account
- Important Tips Google Analytics
- Tips for a professional Blog
How to Create An Account A Google Analytics
सबसे पहले आपको अपने Blog को Log In करना हैं Blogger.com पर जाकर फिर अपने Blogger के Domain को Select करना हैं जिस Blog को Google Analytics मे add करना चाहते हैं जैसे नीचे Image दी गई हैं।
Select Your Domain Title |
फिर उस Blog के सारे पोस्ट सामने आ जाएंगे फिर Blog Select जहां से किया उसके नीचे Stat का option आएगा जैसे की नीचे Image दिखाई गई हैं ।
Stat Bellow post |
Stat पर Select करने के बाद More About This Blog पर Click करना हैं जैसे नीचे Image मे दी गई हैं
Click This Option |
उसके बाद नई Window Open होगी जिसमे आपको अपने Blog के जानकारी जैसे कौन Blog पर आया और किस country से आया हैं ये blogger का Interface हैं अब आपको google Analytics पर जाने के लिए इस window के सबसे नीचे more on Google Analytics का option आयेगा जैसे ऊपर दिया हुआ हैं उस पर क्लिक करना हैं फिर आपके computer मे नई window खुलेगी वो Google Analytics की window खुलेगी उसमे Sign In का option होगा उसमे Sign In करना हैं इसके लिए आपके पास Gmail की ID होनी चाहिए ।जैसे नीचे इमेज मे दी गई हैं ।
![]() |
Sign In करे |
उसमे अपने Account Name डालना हैं
अपना Account Name डालना हैं फिर next पर click करना हैं बाद नई window खुलेगी जैसे नीचे दी हैं ।
अब आपको अपने लिए Blog लिए Account बना रहे हैं तो web Select करे अन्यथा App select करके Next पर click करे ।
ये oringinal Image नहीं हैं पर ऐसी Image होती हैं जिसमे Tracking Id ओर Code होते हैं |
फिर अपनी Website का नाम और website का URL डालना हैं उसके बाद industry आपको Blog किस पर बना हैं उसे select करना हैं नहीं तो other select करना हैं reporting time Zone मे आपको अपने Country को select करना हैं फिर उसी हिसाब से GooGle Analytics आपको time के हिसाब से जानकारी देगा वैसे fill करना हैं जैसे दिख रही Image की तरह उसी मे डालना हैं अंत मे Create पर Click करना हैं आपका Google Analytics Account बन गया हैं अब इस अपने Blog से Attech करना हैं इसके लिए Step हैं ।जब नीचे वाली All term and Condition tick करके create पर Click करेंगे तुरंत उसके बाद दूसरी Window खुलेगी तब उस Window मे Tracking Id और Tracking Code दिखाई देगा उसे अपने Blog पर Add करना हैं ये ध्यान देना हैं वरना फिर Tracking Id ओर Tracking Code को ढूदना पड़ता हैं । जिसे आप Right side मे Bell का निशान बना हैं उसमे से भी ले सकते हैं
फिर Blog को Google Analytics मे add करने के लिए सबसे पहले आपको Google Analytics Id चाहिए इसके लिए सबसे पहले Google Analytics पर जब Account Create होगा तब वह Google Analytics ID दिखेगी।
नहीं तो Right Side मे Bell का निशान होगा उसमे click करने पर window खुलेगी जिसमे Tracking Id होगी उसे अपने ब्लॉग के Setting मे जाकर Google Analytics Property ID पर Click करके उसमे paste करके उसमे Save करना हैं जिससे आपके Blog पर Tracking ID Add हो जाएगी । उसके बाद उसके नीचे Tracking Code नजर आयेगा तब इस Code को Copy करके अपनी Blog की theme मे जाकर उसे Edit HTML पर क्लिक करने के बाद <head> के नीचे paste करना हैं बस हो गया आपका Google Analytics Account तैयार
Tips
- जब आप create account पर Click करेंगे तब Google analytics id ओर code show होगा वरना फिर confusion होगी
- Google Analytics पर केवल अपने country का time zone डाले ताकि timing आप की country के हिसाब से add हो
- Google Analytics को information जैसे pageview, visior, उसकी timing जो भी Data show होता हैं उसमे एक दो दिन लग जाते हैं ।
- Google analytics id को उसी के collum मे भरे और code को Edit HTML के <head> के नीचे ही paste करे नहीं तो कोई Data show नहीं होगा ।
Post a Comment